सोमवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्र सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कसया नगर के गोला बाजार चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि भेंट किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ उपेक्षित पड़ी उनकी प्रतिमा के साफ-सफाई धुलाई से हुआ। तत्पश्चात माल्यार्पण व पुष्पार्चन करते हुये 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि भेंट कर राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समारोप हुआ। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद अमर रहें, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे भी लगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि देश को आजाद कराने में शहीद चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान सर्वोपरि रहा।
जिला संवाददाता अरविन्द पटेल