ब्यूरो चीफ शमशेर खान की रिपोर्ट
आज पटना में मौला अली शेरे खुदा के शहादत पर पर शिया समुदाय के लोगों द्वारा मातमी जुलूस निकाला गया जो नोडल इमामबाड़ा से निकलकर चूहा लाल लेन जाकर संपन्न हुआ इस मातमी जुलूस में मौला अली की याद में लोग अपना सीना पीटकर नोहा खानी करते हुए जा रहे थे इस मातमी जुलूस में पुरुष के अलावा महिलाएं बच्चे रोजा रखकर मातम कर रहे थे कहा जाता है की इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के दमाद और उनके चचेरे भाई मौला अली , शेरे खुदा को मस्जिद ए कूफा नमाज पढ़ते वक्त तलवार से दुश्मनों ने सर पर तलवार से हमला कर दिया 2 दिन बाद मौला अली शेरे खुदा शहीद हो गए इन्हीं की याद में 21 रमजान को मातमी जुलूस निकाला जाता है|