6 सितंबर को पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी की जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई थी सिविल कोर्ट, लखीमपुर कमिश्नरेट लखनऊ आदि में मुकदमा चलने व विचाराधीन होने के बावजूद भी पुलिस कब्जा दिलाने पहुंच रहे। खेत की मेड पर भी मौजूद लोगों ने भी कर रखा है पलिया कोर्ट में मुकदमा अभी हाल ही पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान का बयान आया था जमीनी विवाद में पुलिस ना करे दखलअंदाजी, डीएम खीरी के कहने के बावजूद भी एसडीएम नहीं कर रहे हैं 145 की कार्यवाही, मामला त्रिकौलिया पूर्व विधायक निर्मल कुमार मुन्ना जी की विवादित जमीन का, पलिया प्रशासन पिता पूर्व विधायक मुन्ना जी की हत्या के बाद अब मेरी हत्या करा देना चाहती है :संजीव मुन्ना|
संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी