
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*इंडियन टीवी न्यूज़ से हरदोई ब्यूरो चीफ रफीक अहमद की विशेष रिपोर्ट*
*थाने में शिकायत करना पड़ा महंगा दबंगों ने लाठी-डंडों से की पिटाई तीन घायल*
हरदोई/बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चौक माधव के मजरा डीह निवासी पिंटू लाल पुत्र श्री प्रकाश ने थाने में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसी गांव के निवासी राम भजन पुत्र रामविलास, गुड्डू पुत्र राम भजन, शिव कुमार पुत्र राम भजन, सरवन पुत्र राम भजन ,मोना पुत्र राम भजन की दिनांक 17 जून 2022 को खेत को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी जिसका पीड़ित पक्ष ने बघौली थाने में प्रार्थना पत्र दिया था उसी बात से नाराज विपक्षियों ने आज दिनांक 20 जून 2022 दिन सोमवार को सुबह 7:00 बजे पीड़ित पति के घर पर लाठी डंडा लेकर हमला कर दिया ।
जिसमें मोना के पास बांका व श्रवण के पास लोहे का पाइप तथा अन्य पक्षियों के पास लाठी-डंडे थे देखते ही देखते सभी विपक्षी प्रार्थी के घर के सामने आ गए और पीड़ित को गाली गलौज करने लगे गाली गलौज करने से मना करने पर विपक्षी प्रार्थी के घर में घुस गए और लाठी-डंडों से पीटने लगे पीड़ित जोर जोर से चिल्लाने लगा उसी समय आवाज सुनकर पीड़ित के ताऊ रामपाल खुद छेदा बचाने आए तो विपक्षियों ने उनके सर पर लोहे का पाइप मार दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी जेब में रखें ₹2000 सरवन और शिव कुमार ने उनकी कनपटी में तमंचा लगाकर निकाल लिए और पत्नी के शोर मचाने पर जब गांव के लोग बचाने दौड़े तो बच्ची का जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए व प्रकरण के संबंध में थाना प्रभारी सोनपाल गंगवार ने बताया कि मौके की जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा