Follow Us

पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि लाडली बेहन योजना से काम नहीं चलेगा जीया जी और दामाद का भी ध्यान देना पड़ेगा

मंदसौर मध्यप्रदेश से विजय पंडित की रिपोर्ट

मंदसौर पंचायत सचिव प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बेहन योजना चलाई जा रही है। जिसे उन्हें कोई समस्या नहीं पर पिछले 15 साल से भाजपा सरकार पंचायत कर्मियों की मांगो केवल और केवल नजर अंदाज कर रही हैं। जब भी अनिश्चितकालीन हड़ताल होती है। तो हर बार मामा शिवराज सिंह चौहान आश्वासन दे देते हैं। इसलिए इस बार सहायक सचिव संघ, सरपंच संघ ने काम बंद हड़ताल पर बैठे हैं। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बेहन योजना के बारे में बताया एक तरफ आपकी सरकार प्रदेश की बेहनो के लिए योजना निकालती है। और एक तरफ प्रदेश के हर वर्ग के कर्मचारीयों का वेतन समय से नहीं आना और छठे व सातवें वेतन मान का और पुरानी पेंशन योजना लागू करने का हर बार चुनावी वादे किये जाते है। कम से कम लाडली बेहन योजना के साथ साथ लाडले दामादों का और जियाजीयो के ऊपर भीध्यान देलो।

Leave a Comment