*नारी सम्मान में एसएचओ टड़ियांवा राजदेव मिश्रा पर सौतेले व्यवहार का आरोप*
हरदोई इंडियन टीवी से सहायक ब्यूरो ममता वर्मा की खास रिपोर्ट
पीड़ित महिलाओं की नहीं होती कोई सुनवाई

टड़ियांवा/हरदोई।कहाँ है नारी सम्मान और कैसे होगी नारी सुरक्षा?जब नारी सुरक्षा और सम्मान की अलख जगाने वाले ही करेंगे नारियों का अपमान।कोतवाली टड़ियांवा क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं का कहना है कि वे अपने साथ हुए अपराधिक घटनाक्रम के मामलों में विपक्षियों की कारगुजारी व बुरी हरकतों से परेशान होकर कोतवाली टड़ियांवा में अनेकों बार जाकर अपनी फरियाद करती हैं तथा रिपोर्ट लिखाने के उद्देश्य से लिखित रुप से तहरीर भी देती हैं।मगर एसएचओ टड़ियांवा राजदेव मिश्रा विपक्षियों के विरुद्ध कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं करते हैं बल्कि विपक्षियों से मोटी रकम लेकर उनकी पीड़ा और तहरीर दोनों को बेंच लेते हैं।
कोतवाली टड़ियांवा क्षेत्र की ग्राम सभा सडिला निवासी रेनू सिंह पत्नी कौशल सिंह और ग्राम हर्रई निवासी आरजू पुत्री श्यामलाल ने उच्च अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में एसएचओ टड़ियांवा राजदेव मिश्रा पर सीधा आरोप लगाया है कि कोतवाली प्रभारी पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर अपराध और अपराधियों की संख्या व आरोप में कमी करने का दबाव बनाते हैं, और रुपए लेकर ही रिपोर्ट दर्ज करने का सन्देश कहलाते हैं।ये कैसा नारी सम्मान है जहाँ पीड़ित नारियों की सुरक्षा के नाम पर उनको डरा धमका कर अपमानित किया जा रहा हो वहाँ कैसे सुरक्षित रहेगी नारी?इस मामले पर जब वरिष्ठ पत्रकार देश दीपक शुक्ला ने उनसे दूरभाष पर नारी सम्मान के प्रति विपरीत रवैया अपनाने और महिलाओं की फरियाद पर रिपोर्ट न दर्ज करने की वजह जानने के लिए कोतवाली टड़ियांवा प्रभारी राजदेव मिश्रा से वार्ता की तो वे भड़क उठे और पत्रकार पर अनावश्यक दबाव बनाकर धमकी देने का आरोप लगाते हुए काल समाप्त कर दी।