डिंडौरी म प्र……….
जाड़ासुरंग के किकरिया में कराया जा रहा सीसी सड़क का घटिया निर्माण जिम्मेदार मोन।
चुनाव के दौरान सचिव मनोज यादव की मनमानी चरम पर
डिंडौरी | जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जाड़ासुरंग में लाखों रु की लागत से सीसी सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत के सचिव मनोज यादव के द्वारा मनमानी पूर्वक तकनीकी मानदण्डों को ठेंगा दिखा कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसी सड़क का निर्माण मुख्य मार्ग से स्कूल तक कराया जाना है, जो लंबे समय से नहीं बन पाई है। इधर पंचायत चुनाव चल रहा है और दूसरी तरफ सचिव द्वारा शासकीय मद से निर्माण कार्य शुरू कराया गया हैं, सचिव के द्वारा मनमाने तरीके से घटिया सीसी सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा है।

निर्माण कार्य में खुले आम बोल्डर डस्ट एंव निम्न स्तर की सामग्री और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीण जनो के द्वारा घटिया कार्य कराकर शासकीय राशि हड़पे जाने का आरोप लगा रहे है वहीं वर्षों से निर्माण कार्य न कराकर चुनाव के दौरान कार्य करवाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है की सचिव को अचार सहिंता का इंतजार था,इस दौरान स्वयं ही ठेकेदार से घटिया निर्माण कार्य कराते हुए मोटी कमाई के जुगाड़ में हैं,ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की मनमानी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उक्त कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि सीसी सड़क का निर्माण पूरी तरह से घटिया कराया जा रहा है, यह सड़क चंद दिनों में ही जर्जर हो जायेगी। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव किसी मेठ और न ही मेम्बरों की बात सुनता है वह अपनी मनमर्जी से कार्य कराता है।
जिम्मेदार के मिलीभगत से चल रही सचिव मनोज यादव की मनमानी
ग्रामीण और दुरस्य अंचल में ग्राम पंचायतों की मनमानी और घटिया निर्माण कार्य कराकरए शासकीय राशि भ्रष्टाचार की बलि चढ़ रही है वहीं इन कार्यों की गुणवत्ता के लिए कोई जवाबदार भी नहीं है। उपयंत्री वंशपाल का कहना है कि
निर्माण कार्य का गुणवत्ताहीन करा रहे है तो मै दिखवाता हूं। अब तक उन्हें कार्य की जानकारी ही नहीं है। बिना तकनीकी अधिकारी के निरीक्षण और मार्गदर्शन के लाखों रुपए लागत का कार्य चल रहा है।
दूरभाष के माध्यम से एसडीओ पारस जैन से जानकारी लेने हेतु सम्पर्क किया गया किन्तु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। निर्माण स्थल पर सचिव भी उपस्थित नहीं रहते ऐसे में सरकारी धन का बर्बादी कर घटिया निर्माण कार्य करवाए जाने के लिए कौन जिम्मेदार है,यह बड़ा सवाल है ..? आखिर ग्राम पंचायत में घटिया कार्य किसकी देखरेख ने चल रहा है। ग्राम पंचायत के सचिव मनोज यादव की कार्यप्रणाली से ग्रामवासी नाराज है और इन्हें तत्काल हटाने की मांग कर रहे है। ग्रामीणों की माने तो सचिव मनोज यादव की राजनीतिक रसूख के चलते अधिकारियों का संरक्षण सचिव को प्राप्त हैं, जिसके चलते अधिकारी भी सचिव के मनमानी पर अंकुश लगाने से परहेज करते हैं।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश