
मुंडावर कजाकिस्तान में होने वाली जुनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए विमल स्कूल चिरुणी के छात्र प्रदीप गुर्जर पुत्र बद्री प्रसाद निवासी चुड़ला का चयन हुआ है।इससें चुड़ला सहित आसपास के क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।विमल स्कूल चिरुणी के निदेशक अरुण कुमार शर्मा ने बताया छात्र प्रदीप कुमार ने राज्य स्तरीय 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।और अब छात्र को नेशनल विजेता मानते हुए कजाकिस्तान में होने वाली जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिलेक्शन हुआ है।छात्र का कजाकिस्तान में होने वाली जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिलेक्शन होने पर शाला प्रधान और समस्त स्टाफ ने छात्र को खिलाकर और साफा बांधकर प्रसन्नता व्यक्त की है।निकट भविष्य में छात्र को असीम सफलताएं प्राप्त हो इसकी घर जाकर शुभकामनाएं प्रेषित की।इस दौरान नवीन कुमार,दीपक कुमार,गजराज सिंह,उम्मेद सिंह,धनराज सिंह,कालूराम, रामहेर,कुंदन लाल,विजय सिंह,प्यारेलाल,सुग्गड़ राम आदि उपस्थित रहे।
टिंकू सैन ब्यूरो चीफ अलवर