नागौर जिले के मेड़ता उपखंड से 2 फरवरी को रात्रि में एक टेक्टर ट्रोली चोरी हो गया था जिस पर परिवादी ने मेड़ता पुलिस थाने में टेक्टर ट्रोली का मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर था जिस पर मेड़ता पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी सुशील जाट को उनके गांव माणकियावास की सरहद से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टेक्टर ट्रोली को जब्त कर लिया।फिलहाल पुलिस आरोपी सुशील जाट से पूछताछ करने में जुटी है।
रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता