धरती धोरा री पुस्तक का विमोचन

0
13

नीमकाथाना चेतानी विलास पर भानु सप्तमी 26 फ़रवरी को धरती धोरा री पुस्तक का विमोचन एक समारोह आयोजित कर किया गया जिसमे नगर के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. हनुमान प्रसाद जोशी ने की कार्यक्रम की विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरुआत सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य नटवर लाल जोशी रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जोशी ने शेखावाटी की मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए कहा कि * गाँव गाँव में जती सती अर गाँव गाँव म बालाजी आ है म्हारी शेखावाटी जी पर राम घणो राजी ।। गंगाजल जीको पाणी है, पून पवित्र घणी घणी । पेंड पेंड पर वीर शहीदारी समाधियां है अठे बणी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पं. कौशल दत्त शर्मा ने अपने शास्त्रीय तर्क प्रस्तुत करते हुए व्रत त्योहारों कि शंका का समाधान भी बताया कार्यक्रम मे नीमकाथाना गोपाल गौशाला के अध्यक्ष दौलत राम गोयल, शारदा सदन एजुकेशन ग्रुप के निदेशक हिमांशु तिवारी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष गिरधारी लाल पंसारी, अमरचंद नाटिया, बनवारी लाल चेतानी, पं. गोपाल शर्मा, पं. रमेश चंद शर्मा, पं. अशोक शर्मा रायपुर, पं. नितेश भारद्वाज, ब्रह्मण युवा मोर्चाउपाध्यक्ष पं. विकास शास्त्री, पूर्व पार्षद पूरन मल शर्मा, कुलभूषण शर्मा, समाजसेवी पूरन मल पुरोहित मुकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का विष्णु चेतानी ने शाल श्रीफल व माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही बालकिशन चेतानी, नरेंद्र चेतानी, बजरंग लाल चेतानी, शंकर लाल चेतानी ने आँगनतुक महानुभावों का आभार प्रकट किया ।। कार्यक्रम मे पुस्तक के सम्पादक शशी कान्त शर्मा का भी साफा पहनाकर सम्मान किया गया सभी मौजूद लोगो को पुस्तक की प्रति भी वितरण कि गयी।

इंडियन टी वी न्यूज रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here