
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग और दिवंगत सुपरस्टार दिलीप कुमार की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिलीप साहब की फिल्मों की दोबारा से स्क्रीनिंग की गई। इस मौके पर सायरा बानो उन्हें याद कर बेहद इमोशनल हो गई।
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 1966 में हुई थी। उस वक्त सायरा बानो 22 साल और दिलीप कुमार 44 साल के थे, लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसै दोनों का प्यार परवान चढ़ता चला गया और एक वक्त ऐसा भी आ गया कि जब लोग उनके प्यार की मिसाल देने लगे। ऐसे में आज दिलीप कुमार के 100वीं वर्षगांठ पर सायरा बानो उन्हें याद कर भावुक हो गई। दरअसल, हेरटेज फाउंडेशन की तरफ से इस मौके पर श्हीरो ऑफ हीरोजश् फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस मौके पर उनकी पत्नी सायरा बानो भी इस इवेंट में शामिल होती नजर आई। इस इंवेट के लिए सायरा बानो ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था। इस इवेंट से उनका एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सायरा बानो दिलीप कुमार के पोस्टर को छूकर उन्हें महसूस करने की कोशिश करने लगी और ऐसे करने पर वो अपने आपको रोने से रोक नहीं पाई।
सायरा बानो की आंखो से आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। उनके इस इमोशनल वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई कमेंट कर रहा है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए किसी यूजर ने लिखा, श्सच्चा प्यार लफ्जों में बयां नहीं होता। बस हर अनकही बात में झलक जाता है’, तो वहीं किसी ने लिखा, इसे कहते हैं सच्चा प्यार। इसके साथ ही किसी ने लिखा, ‘आज के जमाने में ऐसा प्यार ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेगा’।बता दें कि लंबे समय तक बीमारे रहने के बाद 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार का निधन हो गया था। दिलीप कुमार के जाने के बाद सायरा बानो का ऐसा प्यार देखकर हर किसी का यहीं मानना है कि सच्चा प्यार कभी नहीं मरता और इस बात को सायरा बानो ने सच करके दिखाया है।