बिग बॉस ओटीजी 2 से सलमान खान ने आकांक्षा को दिखाया घर का रास्ता, इस वजह से दो हफ्ते में हुई घर से एविक्ट

0
14
Salman Khan
Salman Khan

बिग बॉस ओटीजी 2 का सीजन 2 अपने ड्रामा ,कंट्रोवर्शियल से भरपूर लोगों को एंटरटेनमेंट की डोज हर दिन दे रहा है। हर दिन शो में नए विवाद खड़े हो रहे हैं तो कहीं कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई झगड़े भी होते दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ इस रियलिटी शो में ऑडियंस को भी काफी इंटरेस्ट आ रहा है। वहीं बिग बॉस के घर से कई कंटेस्टेंट अब तक एलिमिनेट हो चुके हैं, अब लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने एक और घर वाले को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दे, बिग बॉस के घर में 2 हफ्ते बिताने के बाद सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो से आकांक्षा पुरी बाहर हो गई है। आकांक्षा ने जिया, शंकर और अभिषेक के साथ नॉमिनेशन पर चर्चा कर एक जरूरी नियम को तोड़ा था इसी वजह से बिग बॉस ने रूल तोड़ने की सजा देते हुए इन तीनों को नॉमिनेट किया जिसमें आकांक्षा पुरी को घर से बेघर किया गया। आकांक्षा पुरी की जर्नी शो में काफी कंट्रोवर्शियल रही है। जहां घर वालों ने उन्हें फैक का टैग दिया तो कोई दर्शकों के सामने उनकी इमेज फैक कंटेस्टेंट के रूप में ही रहे। वही आकांक्षा का एक टास्क के दौरान मॉडल जद हदीद के साथ कैमरे में 30 सेकंड के लिए लिप लॉक करना भी लोगों को नहीं भाया जिसके कारण आकांक्षा ट्रोल हो और फिर इस वीकेंड पर सलमान खान ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
बता दे बिग बॉस के इस शो में अब तक लगातार काफी ट्विस्ट एंड तुरंस देखने को मिल रहे है तो कभी हफ्ते से पहले और कभी वीकेंड पर हर बार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट होते और घर से बहार जाते दिखाई दे रहे है। बिग बॉस ओटीटी 2 से अब तक कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं. इनमें नीत सुपरस्टार, पलक पुरस्वानी, आलिया सिद्दीकी और अब आकांक्षा पुरी भी शामिल हो गई हैं। बता दे, फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस के अंदर बंद 9 कंटेस्टेंट में अविनाश सचदेव, बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, फलक नाज, जद हदीद, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट हैं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 की स्ट्रीमिंग 17 जून से शुरू हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here