पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची झालावाड़ शोकाकुल परिवार से की मुलाकात।
पत्रकार सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
झालावाड़। मनोहरथाना के सरकारी स्कूल में हुए हादसे में 7 बच्चों की मृत्यु ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। वसुंधरा राजे ने आज उन परिवारों से मुलाक़ात की, जिन्होंने अपने बच्चों को इस हादसे में खो दिया। भाई-बहन कान्हा और मीना की असमय मृत्यु से शोकाकुल परिजनों की चीखें सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री अपने आँसू नहीं रोक पाई। इस परिवार के दोनों बच्चे अब नहीं रहे, घर के चिराग ही बुझ गए।
वसुंधराराजे ने सभी पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया, दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं और हरसंभव मदद की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक गोविंद रानीपुरिया, कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी अमित कुमार, ज़िला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा भी मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ज़िले के प्रभारी अधिकारी रवि जैन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मृतक बच्चों के परिजनों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से पक्के आवास तत्काल उपलब्ध कराए जाएँ।
इसके बाद मनोहरथाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घायलों से भी मुलाक़ात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों को हरसंभव बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।