नैनपुर विकासखंड के ग्राम निवारी में ग्राम की समस्याओं को लेकर जनपद सदस्य, सरपंच एवं ग्रामीण आज स्पेशल बस से कलेक्टर कार्यालय मंडला पहुंचे। जहां उन्होंने अपने ग्राम की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया, एवं जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम में रुक्मणी नदी में स्टॉपडैम सहपुलिया का कार्य लगभग 10 वर्षों से अपूर्ण है, जहां से किसानों विद्यार्थियों एवं कृषि उपयोगी वाहनों सहित ग्राम के कृषकों का आना जाना होता है एवं इसी नदी से गांव में नल जल योजना भी संचालित होती है, उन्होंने इसे अति शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की वही ग्राम में नल जल योजना कार्य भी अधूरा पड़ा है, ग्राम में पड़ी खाली सरकारी भूमि में लोगों के द्वारा खंबा खड़ा कर कब्जा किया जा रहा है, और दबंग लोगों द्वारा अवैध कॉलोनी काटकर भूमि क्रय विक्रय का कार्य किया जा रहा है इस बात की शिकायत ग्राम की सरपंच दीपा बाई द्वारा नैनपुर तहसील कार्यालय में भी शिकायत की गई लेकिन राजस्व अमला एवं हल्का पटवारी ने कोई कार्यवाही नहीं की वही ग्रामीणों ने ग्राम मैं नाली निर्माण के लिए मांग क्योंकि गांव में गंदा पानी निकासी के लिए पर्याप्त साधन नहीं होने से गंदगी का आलम बना रहता है इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आज ग्राम के जनपद सदस्य, सरपंच एवम ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचकर गांव की समस्या के निराकरण के लिए आवेदन दिया जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों ने स्टॉप डेम के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखे जाने और कलेक्टर को अवगत कराने का आश्वासन दिया है।
इंडियन टीवी न्यूज़ से जयप्रकाश सोनी डिस्ट्रिक्ट चीफ ब्यूरो।