पीड़ित परिवारों का पूछा कुशल क्षेम, भोजन-पानी का कराया प्रबन्ध, पीड़ित परिवारों को बांटा कम्बल, त्रिपाल व राशन
बहराइच तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम गोड़हिया नं. 03 के मजरा मदरहीपुरवा में अग्नि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ तत्काल प्रभावित गांव पहुॅचकर पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया। डीएम डॉ. चन्द्र ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि उन्हें जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने तत्काल मौके पर ही पीड़ित 25 परिवारों को कम्बल, त्रिपाल व राशन इत्यादि का वितरण किया तथा रात्रि के समय भोजन का माकूल प्रबन्ध किये जाने हेतु ग्राम प्रधान तथा तहसीलदार को निर्देश दिया। डीएम ने तहसील प्रशासन कैसरगंज को यह भी निर्देश दिया अग्निकाण्ड से पीडित परिवारों विशेषकर महिलाओं एवं बालिकाओं के रहने के लिए विद्यालय भवन जैसे सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था की जाए।
डीएम ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस व प्रशासन की तत्परता के परिणाम स्वरूप अग्नि दुर्घटना में कोई भी जनहानि व पशुहानि नहीं हुई। डीएम ने कहा कि मा.ं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश है कि किसी आपदा के कारण पीड़ित हुए परिवारों को तत्काल राहत मुहैय्या करायी जाए। जिसका अनुपालन करते हुए त्वरित राहत हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। डीएम ने कहा कि पीड़ित परिवारों का विवरण तैयार कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि दुर्घटना आवासहीन हुए ऐसे लोग जिनकी अन्यन्त्र कहीं को ठौर-ठिकाना नहीं है ऐसे परिवारों के मुखिया को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाएंगे। डीएम ने सभी पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया किसी को काई भी समस्या नहीं आयेगी। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख कैसरगंज, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, तहसीलदार, उपायुक्त मनरेगा, बीडीओ कैसरगंज, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी तथा क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे|
Indian tv news ब्यूरो चीफ Jitendar bahadur