
परिवहन कार्यालय के जनरेटर में लगी आग
अथक प्रयासों से आग पर पाया काबु
state had crime Rajasthan मोहम्मद इक़बाल रंगरेज जयपुर
कस्बे के पूतली कट स्थित जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) में रखे जनरेटर में सोमवार दोपहर बाद अत्यधिक गर्मी के कारण हीट पकड़ जाने से आग लग गई। आग लगते ही जनरेटर से ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी।
जिससे वहाँ तैनात कार्मिकों के हाथ-पांव फूल गये। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आग लगते ही तुरन्त उस पर मिट्टी डालकर बुझाने के प्रयास किये गये एवं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन समेत नगरपालिका को भी दी गई।
नगरपालिका मंडल से फायर बिग्रेड की टीम ने वहाँ पहुँचकर आग पर काबु पाया। एडीएम जगदीश आर्य व तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा ने भी घटना का जायजा लिया।
15 वर्ष पुराना था जनरेटर :- वैसे तो आग लगने की मुख्य वजह अत्यधिक गर्मी से हिट पकडऩे को बताया जा रहा है। वहीं इस सम्बंध में जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि जनरेटर 15 वर्ष से अधिक पुराना था। जिसके कारण यह घटना हुई है।
वैसे तो विभाग द्वारा दस वर्ष से पुराने वाहनों को रिटायर कर दिया जाता है। लेकिन विभाग द्वारा लापरवाही पूर्वक अत्यधिक पुराने जनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसके कारण यह घटना हुई है।