
25 लाख की लागत से सड़क और घाट का निर्माण
दुद्धी सोनभद्र – कस्बे के वार्ड नंबर 2 में बढ़नीनाला-तुलसी निकेतन होटल के पीछे के हिस्से में सड़क और घाट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।इसकी लागत 25 लाख रुपये है और इसका उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने बताया कि बढ़नीनाला जलाशय के पीछे बाएं हिस्से के किनारे पर सड़क, घाट और शेड का निर्माण कार्य किया जाएगा।इसमें 10 फीट चौड़े रास्ते का निर्माण भी शामिल है, जो तुलसी निकेतन के बगल से शुरू होगा और घाट और शेड तक जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड नंबर 2 में कुछ धर्म के लोग कर्मकांड का कार्य करते हैं और पहले कच्ची और उबड़-खाबड़ जगह और रास्ते के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए घाट और सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
निर्माण कार्य के लिए फंड की व्यवस्था हो चुकी है और कार्य तेज गति से चल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि इसका निर्माण कार्य पूरा होने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ होगा और उनकी परेशानियों का समाधान होगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह