श्री श्री 1008 टेकरी सरकार मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई यह शोभायात्रा टेकरी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग, हजारिया महादेव मंदिर बाजार, पुराना नगर पालिका चौराहा , गांधी चौक हिंद गली, धनुषधारी मंदिर ,पुराना बाजार( सर्राफा) मुसाहिब मोहल्ला छोटा जैन मंदिर बाजार वाले हनुमान जी होते हुए श्री हनुमान टेकरी मंदिर आकर संपन्न हुई| शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी हनुमान जी झांकी जो डीजे की धुन पर नृत्य करते नज़र आ रहे थे l जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लियाँ तो वहीं ढोल धमाके डीजे के साथ युवा हाथ में हनुमान जी के झंडे लेकर जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाए, युवाओं ने जमकर नृत्य भी कियाl शोभायात्रा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया तो वही ब्लॉक पत्रकार संघ खनियाधाना ने भी गांधी चौक पर शरबत बा शीतल जल की व्यवस्था की एवं सभी धर्म प्रेमियों ने भी शरबत जलपान इत्यादि की व्यवस्था भी जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए की, पूरी शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन का सहयोग भर पूर मिला, इस शोभायात्रा में जमकर आतिशबाजी की गई तो वहीं युवा, बच्चे सभी पूरी शोभायात्रा में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वह नाचते हुए नजर आएl
खनियाधाना से आरती झा की रिपोर्ट