के पी सिंह कक्काजू विधायक पिछोर एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन क्रिकेट टूर्नामेंट मैं कई टीमों ने भाग लिया

0
28

पिछोर जिला शिवपुरी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक कप आदरणीय के पी सिंह कक्काजू विधायक पिछोर एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन क्रिकेट टूर्नामेंट मैं कई टीमों ने भाग लिया प्रथम विजेता ग्राम पंचायत मल्हावनी द्वितीय उपविजेता ग्राम पंचायत बड़ेरा की टीम रही । दीपेंद्र राजा ने लगातार तीन सिक्स लगाए अपनी टीम को जिताया जिनको शील्ड प्रदान की गई व मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ दी सीरीज संजू राजा मल्हावनी को दिया गया ।ग्राम पंचायत मल्हावनी ने कई दिग्गज टीमो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था इस क्रिकेट टूर्नामेंट से निश्चित ही पिछोर क्षेत्र के नवयुवक खिलाड़ी तैयार होंगे जो क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। मैच के प्रति दर्शकों का भी बहुत अच्छा रुझान रहा और ग्राम पंचायत मल्हावनी के सरपंच बंदना त्यागी ने अपनी टीम का उत्साह बढ़ाया। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान थाना पिछोर के एसआई नितिन भार्गव एएस आई शैलेंद्र सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने पुरस्कार वितरण किए।

ब्यूरो पिछोर लल्लू राजा चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here