
रिपोर्ट डॉक्टर वसीम
सिरोंज जिला बनाओ समिति के आह्वान पर आज सिरोंज जिला बनाए जाने के लिए माननीय तहसील दार महोदय को सिरोंज पत्रकार महासंघ द्वारा ज्ञापन दिया गया और ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन से मांग की कि शीघ्र अति शीघ्र सिरोंज को जिला बनाया जाए क्युकी जिला विदिशा में। कुल 12 तहसील है जिसमे से अधिकतर तहसील की जिला मुख्यालय से दूरी लगभग 85 किलोमीटर है आम जन को जिला मुख्यालय जाने के लिए अधिक खर्च और समय की बरबादी होती हे और आम जन जो समाज के निचले तबके से आता है उसे जिला मुख्यालय तक जाने के लिए अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता हे जिला मुख्यालय तक अपनी मांगों को लेकर जा ही नहीं पाता और न्याय से वंचित रह जाता है ज्ञापन का वाचन करते हुए सिरोंज पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश का गठन दिनाक़ 1/11/1956 को किया गया था मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल बनाई गई मध्य प्रदेश के गठन के समय राजस्थान राज्य से सिरोंज जिले को लेते हुए मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में तहसील के रूप में सम्मिलित किया गया था जबकि सिरोंज तहसील मध्य प्रदेश के गठन के पूर्व राजस्थान में अक्टूबर 1949 तक जिले के रूप में रहा परंतु सिरोंज एवं लटेरी की जनता के साथ अन्याय करते हुए शासन प्रशासन ने तहसील का दर्जा दिया है। मध्य प्रदेश के गठन के पश्चात से ही सिरोंज लटेरी की आमजन तथा कई समाजसेवी और नेताओं द्वारा समय-समय पर सिरोंज जिला बनाने की मांग जिला बनाने की मांग उठाते रहे कई बार आंदोलन हुए अनशन भी किए गए परंतु सिरोंज लटेरी की जनता की पुकार नहीं सुनी गई और हमेशा अनदेखी की गई है जबकि विदिशा जिले में कुल 12 तहसीलें तो क्रमशाह1. विदिशा2. विदिशा ग्रामीण 3. कुरवाई 4. सिरोंज 5. नटेरन= 6 ग्यारसपुर 7.शमशाबाद 8.तेओंदा 9. गुलाबगंज.10 पठारी, 11,लटेरी 12.गंजबासोदा उप तहसीलें तथा 5 विधानसभा सीट क्रमांक एक विदिशा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 , गंजबासौदा विधानसभा क्रमांक 145 कुरवाई विधानसभा क्रमांक 140 सिरोंज विधानसभा क्षेत्र 147 शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र 148 है जिसमें विधानसभा क्षेत्र सिरोंज क्रमांक 147 जो 2 तहसीलें मिलाकर बनाई गई है जो कि सिरोंज लटेरी तहसील को सम्मिलित कर उक्त विधानसभा बनाई गई है यह कि सिरोंज लटेरी विधानसभा की दूरी जिला मुख्यालय विदिशा से लगभग 85 से लेकर 130 किलोमीटर की दूरी है आमजन को जिला मुख्यालय विदिशा जाने के लिए अधिक दूरी के कारण धन एवं समय की बर्बादी होती है। यह कि मध्य प्रदेश के गठन के पश्चात सिरोंज लटेरी के आमजन तथा कई समाजसेवी नेताओं द्वारा समय-समय पर सिरोंज जिला बनाने की मांग उठाते रहे कई बार आंदोलन हुए धरना तेरे प्रदर्शन भी किए गए यह की मध्यप्रदेश में प्रशासनिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आमजन की पहुंच जिला मुख्यालय तक आसानी से हो सके इस हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा कई नए जिलों का गठन किया गया है और वर्तमान में भी कई नए जिलों के गठन के संबंध में विचार किया जा रहा है मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2011 में भौगोलिक दृष्टि एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिरोंज को जिला बनाने के संबंध में पठारी, तेंदा , तथा गुलाबगंज जोकि विदिशा जिले के अंग थे जिन्हें तहसील का दर्जा दिया गया था राजस्व प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2012 , 2013 में पत्र जारी करते हुए कलेक्टर महोदय जिला विदिशा को कहा गया कि सिरोंज जिला बनाने का प्रस्ताव विभाग में विचाराधीन है इसलिए तत्काल आप सिरोंज को जिला बनाने संबंधी प्रस्ताव भेजें उक्त पत्र के पालन में माननीय कलेक्टर महोदय जिला विदिशा तथा माननीय अधीक्षक भू-अभिलेख कलेक्ट्रेट विदिशा द्वारा सिरोंज जिले का प्रस्ताव बनाया गया जिसमें 4 तहसीलों को सम्मिलित करते हुए क्रमशाह सिरोंज लटेरी ,कुरवाई, पठारी, तथा दो विधानसभा में कुरवाई विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 , सिरोंज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 को सम्मिलित करते हुए विदिशा जिला कलेक्टर महोदय द्वारा दिनांक 1/6/ 2013 को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल को सिरोंज जिला बनाए जाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया था यह कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सिरोंज को आगर जिले के साथ दिनांक 16 /8 2014 को जिले का दर्जा देने की घोषणा की जा रही थी परंतु किन्ही कारणों से सिरोंज को जिला नहीं बनाया गया और केवल आगर जिले की घोषणा विधिवत की गई पत्रकार डॉक्टर वसीम ने कहा कि
सिरोंज जिला बनने से जो मध्यम वर्ग आज परेशान है जिला मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण जिला मुख्यालय नहीं जा पाते अपनी बात को रखने सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांगों को आती है जिनको सफर करने में भी बहुत परेशानी होती है उनके मेडिकल वगैरह की जानकारी के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता है अगर सिरिंज जिला बन जाता है तो बहुत सी परेशानियों से बचा जा सकता हे
सिनियार पत्रकार नसीम भाई ने कहा की भौगोलिक दुरष्टि से सिरोंज जिला बनने का हकदार हे चुकी पहले भी सिरोंज जिला था उसको अपना हक वापस मिलना चाहिए सिरोंज जिला बनाओ अभियान समिति के मुखिया एडवोकेट कपिल त्यागी ने
कहां की सिरोंज तहसील में सम्मिलित उप तहसील पथरिया को तहसील का दर्जा देते हुए तथा लटेरी तहसील में सम्मिलित आनंदपुर को तहसील बनाते हुए सिरोंज के पिरस्ताव में सम्मिलित किया जाना न्याय उचित है सिरोंज लटेरी की जनता के साथ अन्याय हुआ है सिरोंज लटेरी कुरवाई पठारी तथा नंदपुर और पथरिया की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए तथा आमजन की जिला विदिशा मुख्यालय से अत्याधिक दूरी होने के कारण तथा मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरोध आम आदमी की पहुंच जिला मुख्यालय तक हो सके के अनुरूप कई नवीन जिले बनाए जाना है इसलिए उनको जिला बनाए जाने का अनुरोध किया जा रहा हे हम सिरोंज पत्रकार महासंघ के सभी साथीइस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि सिरोंज जिला बनाए जाने हेतु तत्काल कोई निर्णय लिया जाना चाहिए अन्यथा सिरोंज लटेरी कुरवाई पठारी की आम जनता आंदोलन हेतु बाध्य होगी इस ज्ञापन पर मध्य प्रदेश सरकार गहनता से विचार करते हुए वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव के पूर्व सिरोंज को जिला बनाए जाने का आदेश देने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में सिरिंज पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष राजीव जैन, नसीमखान,डॉक्टर वसीम ,सलमान खान,वसीम अख्तर,सलमान आमीन,अल्ताफ खान,प्रदीप पिरजापति ,निजाम खान, शेखू ,जफर उल्लाह, मुस्तकीम,शब्बू गोरी, मयंक, वाजिद कुरेशी, आदि पत्रकार महासंघ के सदस्यगण उपस्थित थे अंत में सभी का आभार सिरोंज जिला बनाओ समिति के एडवोकेट कपिल त्यागी जीने व्यक्त किया|