युवक से बदमाशों ने लूटी चेन,विरोध करने पर मारपीट की

0
45
The miscreants looted the chain from the young man, beat him up for protesting
The miscreants looted the chain from the young man, beat him up for protesting

नोएडा,10 जुलाई 2023 (यूएनएस)। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के पीपलका गांव निवासी एक युवक से शाम को टहलने आते वक्त चार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। साथ ही पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई है। जिसको चोट भी आई है। इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पीड़ित सर्वेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है रविवार की शाम वह अपने घर से गांव के बाहर घूमने के लिए आए थे। उसी दौरान 4 अज्ञात लोग वहां आए और उनसे रास्ता पूछने के बहाने बातचीत करते हुए। उनके गले से सोने की चेन और हाथ से मोबाइल लेकर भागने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान पीड़ित का मोबाइल भी मौके पर टूटकर गिर गया। साथ ही आरोपी सोने की चेन को लेकर मौके से फरार हो गए। बाद में राहगीरों ने घायल को उसके घर पहुंचाया। जिसके बाद पीड़ित को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दिनदहाड़े गांव के नजदीक से हुई लूट की घटना को देखते हुए लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है कि गांव के नजदीक से ही सरेराह घटना को अंजाम दिया गया है, तो लोग काफी डरे हुए हैं। जिन्होंने स्थानीय पुलिस से भी जल्द ही आरोपियों की तलाश कर उनको गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी सजंय सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here