मंदिरों में बम-बम के जयकारें,श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का किया रुद्रभिषेक

Bam-Bam cheers in temples, devotees performed Rudrabhishek of Shivling

नोएडा,10 जुलाई 2023 (यूएनएस)। सावन माह के पहले सोमवार को शिव भक्तों ने शहर के मंदिरों और शिवालय में शिवलिंग पर रूद्राभिषेक कर पूजन अर्चना की। कई स्थानों पर हवन पूजन का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा लोगों ने घरों में शिवलिंग की स्थापना कर हवन पूजन किया। सावन माह के पहले सोमवार को शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए सुबह पांच बजे से ही मंदिरों में पहुंचने लगे। सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-20 स्थित हनुमान मंदिर, सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-82 शिव मंदिर, चौड़ा गांव दुर्गा मंदिर, सेक्टर-12 नर्मदेश्वर मंदिर, सर्फाबाद स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव भक्तों ने भगवान शिव के जलाभिषेक कर मनोकामना मांगी। मंदिर प्रशासन शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए, मंदिर के बाहर कतार लगवा कर एक-एक कर शिवलिंग का जलाभिषेक कराया। इस दौरान शिवलिंग के स्पर्श करने की मनाही थी। वहीं कई मंदिरों में पहले दिन सामूहिक अनुष्ठान भी हुए। सावन के पहले दिन घरों में भी पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा कई लोगों ने हवन का भी आयोजन किया। मंदिरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। एक दिन पहले ही मंदिरों के बाहर बास बल्ली लगाकर महिला और पुरुषों के लिए अलग लेन बना दी गई। जिसके बाद बारी बारी से सभी मंदिर गए। सनातन धर्म मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा कावड़ शिविर में भी विशेष व्यवस्था की गई।

Leave a Comment