
नर्रे कुनवार चड़ेरिया कलानी होते हुए पकड़ी सड़क से मिलने वाले संपर्क मार्ग की स्थिति बनी दयनीय
गोरखपुर। गोला संपर्क मार्ग पर डाले गए पत्थर की गिट्टी निकलकर हो रही है तितर-बितर आवागमन करने वाले को हो रही है कठिनाई गोला बाजार गोरखपुर 17/12/2022 गोला क्षेत्र के ग्राम नर्रे कुनवार चड़ेरिया कलानी होते हुए पकड़ी सड़क मार्ग में मिलने वाले संपर्क सड़क मार्ग की स्थिति मरम्मत के अभाव में अति दयनीय बन चुकी है । इस संपर्क मार्ग से लगभग 25 गांव के लोगों का गोला के लिए आवागमन होता है लेकिन सड़क की स्थिति ठीक न होने के कारण आवागमन करने वालों को भारी कठिनाई उठाना पड़ रहा है जिसमें व्यवस्था के प्रति लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है प्राप्त विवरण के अनुसार विगत दो दशक पूर्व ग्राम नर्रे कुनवार चड़ेरिया कलानी होते हुए पकड़ी मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग सड़क मार्ग बनाया गया लेकिन उसके बाद में उस संपर्क मार्ग पर कभी मरम्मत न होने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जबकि इस संपर्क मार्ग से लगभग 25 गांवों के लोग जुड़े हुए हैं इसी सड़क मार्ग से गोला तहसील मुख्यालय उपनगर में बाजार करने के साथ-साथ सरजू नदी में स्नान करने के लिए बराबर आवागमन करते रहते हैं इस सड़क मार्ग पर पूर्व समय में डाली गई पत्थर की गिट्टी अभी भी तितर-बितर हो रही है उस संपर्क मार्ग पर कभी मरम्मत न होने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जबकि इस संपर्क मार्ग से लगभग 25 गांवों के लोग जुड़े इसी मार्ग से गोला तहसील मुख्यालय का मुख्य मार्ग हैं सड़क मार्ग पर पूर्व में डाली गई पत्थर की गिट्टियां उखड़ कर तितर-बितर हो चुकी हैं जिससे क्षेत्र के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के इस व्यवस्था से भारी असंतोष व्याप्त है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकार का कहना है कि सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है सरकार की यह घोषणा हैं कि 30 नवंबर तक सड़क गड्ढा मुक्त हो जाएगी लेकिन दिसंबर बीत रहा है अभी भी सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क है यह लोगों को समझ से परे है । ग्राम वासियों को मिल रहा है वोट का चोट।
इंडियन टीवी न्यूज़ सूरजदीप मंडल ब्यूरो गोरखपुर।