जावरा तहसील के गोठड़ा माताजी मैं हर नवरात्रि मैं रामनवमी को पंडा जी को माता जी के आशीर्वाद से बारिश और खेती के फसल से लेकर शासन सत्ता तक की भविष्यवाणी हर बार सच्च होती है। गुरुवार को रामनवमी के पर्व पर गांव गोठड़ा माताजी के मंदिर पर हवन पुजा हुई जिसमें पंडा जी ने दो बार फसल बुवाई के बारे मैं बताया की पहली बुवनी दसम और दुसरी बुवनी बहता सावन तक होगी और इस साल आंधी तुफ़ान बहुत ज्यादा चलेगा और जन हानी भी होगी । आंधी तुफ़ान वेशाख जेठ आषाड मे भादवा में भी रहेगा । इस साल चना गेहूं अलसी मक्का,लसुन , प्याज सब में तेजी रहेगी। और इस साल 7 मावठे होंगे और बारिश भी अच्छी होगी|
इंडियन टीवी न्यूज से विजय पंडित की रिपोर्ट