✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*अपराध से करो तौबा और बच्चों को भेजो स्कूल, कूड़ों और हरदुआ के पारधीयों के डेरे पर पुलिस कप्तान ने किया जनसंवाद*
*कटनी=* पर्धियों को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पुलिस मुख्यालय एवं प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उनके बीच पहुंच कर जन संवाद किया। पर्धियो से उनके जीवन में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए एसपी रंजन ने उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करने तथा अपराध की दुनिया छोड़कर सामान्य जीवन जीने की लिए समझाइस दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के अलावा कुठला थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।