मुख्य नगर परिषद अधिकारी की मनमर्जी से जनता त्रस्त

0
19

जयसिंहनगर l शहडोल जिले के नगर परिषद में मुख्य नगर परिषद अधिकारी की मनमर्जी वाले रवैये से नगर की जनता एक तरफ जहा अपने कार्यो के पूर्ण ना हो पाने से परेशान है वही दूसरी ओर नगर में जनहित एवं विकास कार्यो में विराम लग गया है l मुख्य नगर परिषद अधिकारी अपनी पदस्थापना के बाद से ही अपनी कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है इनके आगमन के बाद से विभिन्न योजनाओ के कार्य अधर में लटक गए है और समय समय पर भ्रस्टाचार के आरोप की बरसात होती रही है विगत कई वर्षो से नगर परिषद जयसिंहनगर में अटकी नल जल योजना इनके कार्यशैली का उदाहरण पेस करती हैl

एक ओर जहा नगर में विकास कार्य और शाषन की जनहित की योजनाओ के क्रियान्वय ना होने से नगर के नगरिक परेशान है वही दूसरी ओर नगर परिषद अधिकारी जयसिंहनगर के मनमाने तरीके से कार्यालय में अनुपस्थित रहने से हितग्राही अपने कार्यो को लेकर परिषद कार्यालय के चक्कर काट काट कर परेशान है l सूत्रों के हवाले से बताया गया की जब से मैडम मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयसिंहनगर में पदस्थ हुई है तब से उन्होंने नगर परिषद कार्यालय को अपनी तानाशाही का अड्डा बनाकर रखा है उनके दोपहर बाद कार्यालय आना और समय से पहले कार्यालय छोड़कर शहडोल चले जाना आम सी बात है पर इसका नुकशान आम नागरिक को अपने रुके हुए कार्यो के लिए धक्के खाकर चुकाना पड रहा है l मैडम के लगातर कार्यालय समय पर कार्यालय से नदारद रहने की वजह से कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में भी कार्यालीन कार्यो को लेकर उदासीनता चरम पर है l मुख्य नगर परिषद अधिकारी की मनमर्जी और तानाशाही के लिए कई बार आम लोगो से लेकर जनप्रतिनिधियों ने उच्च अधिकारियो तक शिकायत की लेकिन मैडम की पहुंच और प्रभाव के सामने सारी शिकायते और समस्याए आज भी फाइलों में बंद धूल खाती पड़ी है l बहरहाल जयसिंहनगर नगर परिषद में अब ऐसी स्थित बनी हुई है जैसे की उच्च अधिकारियो ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी महोदया को मनमर्जी, तानासाही और भ्रस्टाचार की खुली छूट दे रखी हो अब देखना यह है की मैडम के ऐसी कार्यशैली की वजह से कब तक जनता मूक दर्शक बनकर धक्के खाने के लिए परेशान होती रहेगीl

इंडियन टी वी न्यूज़ के लिए जयसिंहनगर से संवाददाता हिमांशु गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here