सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पुर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में बुजुर्ग 85 वर्षीय मिश्रीलाल यादव एवम उनके 80 वर्षीया पत्नी जनकिया देवी के एक साथ हुई मौत को लेकर क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है। परीजन ने बताया की सुबह साढ़े तीन बजे पहले जनकिया देवी की मौत हो गई फिर आधे घंटे बाद उनके पति मिश्रीलाल यादव की भी मौत हो गई। दोनो बुजुर्ग दंपति अपने पीछे भरा पूरा परिवार चार विवाहित लड़के को छोड़ गए जो मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन बसर करते हैं। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनो के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसको लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार, सरपंच प्रतिनिधि तारानंद विश्वास,पंचायत समिति सदस्या प्रतिनिधि सुनिल शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है।
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर