
नंन्द गोपाल पांडे ब्यूरो सोनभद्र की रिपोर्ट।
यहां आपको बताते चलें कि हर घर नल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसका उद्देश्य हर घर को नल। और हर नल को जल। के माध्यम से लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य है। लेकिन जिला सोनभद्र में सदर ब्लाक अंतर्गत कवरी ग्राम पंचायत के पांडे टोला बस्ती में लगभग 20 से 25 घर मौजूद है ।आबादी की संख्या देखें तो लगभग 200 जनसंख्या है ।और इसी ग्राम पंचायत में सभी गांव में अगल-बगल पानी सप्लाई चालू है ।लेकिन इस बस्ती में आज तक पानी सप्लाई की तो बात दूर ।पाइप बिछाया तक नहीं गया है ।यहां के लोगों का कहना है कि इसकी जानकारी हम लोगों ने ग्राम प्रधान ।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ।अधिशासी अभियंता जल निगम को एक महीने पहले से फोन के माध्यम से ।और लिखित तौर पर दे रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं ।हुई गर्मी का मौसम आ जाने के कारण पानी की समस्या अब आने लगी है।इस वर्ष बारिश कम होने के चलते पानी का लेयर काफी नीचे जाता दिखाई दे रहा है।लोगों का मानना है कि जल्द पानी सप्लाई नहीं चालू कराया गया तो गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी ।यहां के लोगों द्वारा इंडियन टीवी न्यूज़ के माध्यम से अपनी समस्या की तरफ शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है ।।