Home ताजा खबर बैतूल की कौमी एकता लंगर कमेटी की अनूठी पहल विगत 15 वर्षों...

बैतूल की कौमी एकता लंगर कमेटी की अनूठी पहल विगत 15 वर्षों से बाबा सैलानी सरकार के उर्स में किया जा रहा है विशाल भंडारा

0
18

बैतूल में गठित कौमी एकता लंगर कमेटी द्वारा विगत 15 वर्षों से चिखली बुलढाणा में प्रसिद्ध धार्मिक आस्ताना बाबा सैलानी सरकार के दरबार में विशाल भंडारा कर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है ग्रुप के कमलेश पारदी ने बताया कि यह भंडारा शुरू में 50 किलो चावल से शुरू किया गया था जो कि आज लगभग 15-20 क्विंटल पर पहुंच गया है भंडारे का सामान बेतूल से ही ले जाया जाता है इस वर्ष Betul से पीने की पानी की 1000 के दो ट्रक से लेकर गए थे जो कि ट्रक एवं वाहन हम ले जाते हैं उसके स्वामी हमें निशुल्क उपलब्ध कराते हैं तथा टेंट का सामान भी हमें निशुल्क उपलब्ध होता है हम इस भंडारे हेतु किसी भी प्रकार का चंदा नहीं लेते हैं हमारा ग्रुप ही आपस में राशि एकत्र कर इस काम को अंजाम देता है कौमी एकता लंगर कमेटी के मानवीय कार्य की बैतूल में ही नहीं बल्कि चिखली बुलढाणा में भी प्रशंसा की जा रही है कौमी एकता लंगर कमेटी में कमलेश पारदी शहजाद खानराजू अग्रवाल जावेद खानराजा शर्मा कमलेश यादव रियाज खान शोएब कुरैशी बबलू पाल बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं यह कमेटी आपसी भाईचारा सौहार्द का जीता जागता उदाहरण है|

बैतूल से जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News