Follow Us

बैतूल की कौमी एकता लंगर कमेटी की अनूठी पहल विगत 15 वर्षों से बाबा सैलानी सरकार के उर्स में किया जा रहा है विशाल भंडारा

बैतूल में गठित कौमी एकता लंगर कमेटी द्वारा विगत 15 वर्षों से चिखली बुलढाणा में प्रसिद्ध धार्मिक आस्ताना बाबा सैलानी सरकार के दरबार में विशाल भंडारा कर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है ग्रुप के कमलेश पारदी ने बताया कि यह भंडारा शुरू में 50 किलो चावल से शुरू किया गया था जो कि आज लगभग 15-20 क्विंटल पर पहुंच गया है भंडारे का सामान बेतूल से ही ले जाया जाता है इस वर्ष Betul से पीने की पानी की 1000 के दो ट्रक से लेकर गए थे जो कि ट्रक एवं वाहन हम ले जाते हैं उसके स्वामी हमें निशुल्क उपलब्ध कराते हैं तथा टेंट का सामान भी हमें निशुल्क उपलब्ध होता है हम इस भंडारे हेतु किसी भी प्रकार का चंदा नहीं लेते हैं हमारा ग्रुप ही आपस में राशि एकत्र कर इस काम को अंजाम देता है कौमी एकता लंगर कमेटी के मानवीय कार्य की बैतूल में ही नहीं बल्कि चिखली बुलढाणा में भी प्रशंसा की जा रही है कौमी एकता लंगर कमेटी में कमलेश पारदी शहजाद खानराजू अग्रवाल जावेद खानराजा शर्मा कमलेश यादव रियाज खान शोएब कुरैशी बबलू पाल बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं यह कमेटी आपसी भाईचारा सौहार्द का जीता जागता उदाहरण है|

बैतूल से जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू की रिपोर्ट

Leave a Comment