Follow Us

उमा जी किस किसके घर के सामने गाय बांधेंगी, जब गली मोहल्लों में बिकती हो शराब

रिपोर्ट:-उपेंद्र कुमार गौतम

सुश्री उमा भारती ने निवाड़ी जिले के ओरछा शहर में एक शराब की दुकान के सामने दो गायों को बांध दिया था, जो कि मंदिरों और महलों के लिए प्रसिद्ध है, और लोगों को अपने ‘मधुशाला में गौशाला’ (शराब की दुकान में गौशाला) कार्यक्रम के तहत दूध पीने और शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित किया था।
आज रायसेन जिले के एक गांव की महिलाओं ने यह बता दिया कि शराब माफियाओं के हाथ कितने लंबे और कानून के हाथ कितने जब मुख्यालय के करीबी गांवों के यह हाल हैं तो अंदाजा लगाइए मुख्यमंत्री जी अहाते बंद करने से क्या होगा, जब गांव गांव शराब बिकती हो। उन बच्चों का क्या जिन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करने का आप दंभ भरते हैं, कच्ची उम्र में शराब के आदि हो रहे इन बच्चों का भविष्य केसे संवरेगा। नशामुक्ति अभियान सिर्फ दिखावा क्यों, धरातल पर भी तो देखिए। मूक बने पुलिस प्रशासन का क्या यह काम नहीं कि शराब माफियाओं की जद में आईं इन गरीब ग्रामीण महिलाओं को मुक्त कराया जाए। इन्हें भी इज्जत और सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान किया जाए।

Leave a Comment