जबरन मकान निर्माण कराए जाने के विरोध में मारपीट एवम फर्जी मुकदमे में आरोपी बनाने को लेकर पीड़िता ने मंडलायुक्त का दरवाजा खटखटाया

0
14

मेजा, प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के ऊँचडीह गांव में पुलिस की मिली भगत से जबरन मकान निर्माण कराए जाने के विरोध में मारपीट एवम फर्जी मुकदमे में आरोपी बनाने को लेकर पीड़िता ने मंडलायुक्त का दरवाजा खटखटाया। लेकिन पुलिसिया कार्यप्रणाली से असंतुष्ट पीड़िता ने अब सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने साफ शब्दों में लिखा है कि मांडा पुलिस मध्यरात्रि एक बजे घर पहुँचतें ही गालियां देते हुए परिजनों से मारपीट करती है। पुलिस के समक्ष विपक्षियों द्वारा महिलाओं को पटक कर लात घूसों सहित लाठी डंडे से पीटा जाता है। पुलिस घर मे घुसकर मोबाईल उठा ले जाती है। इससे भी पुलिस के कलेजे को ठंडक नहीं मिलती है तो फर्जी मुकदमे में परिवार को आरोपी बनाकर गिरफ्तारी का दबाव बनाती है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर उक्त शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

जानें क्या है पूरा मामला

मांडा थाना क्षेत्र के ऊँचडीह गांव का है। जहां पीड़िता सुशीला देवी पत्नी लखन लाल शुक्ला ने प्रयागराज के मंडलायुक्त व पुलिस कमिश्नरेट से लिखित शिकायत करते हुए आरोपित किया है कि उनकी पैतृक जमीन पर पुलिस की मिली भगत से पड़ोसी धर्मप्रकाश, धनन्जय, रामउजगिर, गुपकेश, कमलाशंकर, राजेन्द्र प्रसाद सहित तमाम लोगों द्वारा जबरन मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कई दफा मांडा पुलिस को लिखित सूचना के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पीड़िता ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 25/26 फरवरी की मध्यरात्रि उपनिरीक्षक राजकुमार प्रधान टीम के साथ 1 बजे मध्यरात्रि घर पहुँचें। इस दौरान पुलिस ने विपक्षियों के साथ घर मे घुसकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए परिजनों की लाठी डंडे सहित बेरहमी से पिटाई किया। इसमें कई परिजनों को गम्भीर चोटें आईं हैं। पुलिस पर मोबाईल छिनैती का भी आरोप है। पीड़िता ने मामले की वीडियो क्लिप भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है।
मजे की बात तो यह है कि मारपीट से पुलिस के कलेजे को ठंडक नहीं मिली तो जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में पीड़िता सहित परिजनों को आरोपी बना डाला। वहीं पीड़िता ने उच्चधिकारियों का दरवाजा खटखटाते हुए जांच एवम दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्यवाही की बात कही है।

इंडियन टीवी न्यूज प्रयागराज से दीपक शुक्ला की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here