
राजस्थानी आदिवासी मीणा समाज समिति आयुध निर्माणी एवं रेलवे द्वारा मीणा समाज मिलन समारोह एवं मीनेष जयंती का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम भगवान मीनेष के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया इसके पश्चात राजस्थानी कलाकारों द्वारा मीणा समाज के लोकगीत एवं बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई

साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों, वरिष्ठजनों एवं कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरण किए इस कार्यक्रम में मीणा समाज की महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान लहंगा लुगड़ी पहन कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं रेलवे डीएमई पुरुषोत्तम मीणा ने कहा कि सोच बदलो गांव बदलो, इसमें बताया कि हम जिन जगह से आकर आज इस मुकाम पर पहुंचे है हमें उनका भी ध्यान रखना जरूरी है इसलिए हम भले ही नोकरी कही भी करे
लेकिन हमें अपने गांवो में जो लोग रह रहे है जिनको शिक्षा और अन्य व्यवस्थाओ में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है उनके लिए ग्राम विकास समिति का संचालन कुछ गांवो में शुरू किया है जिसको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम गांव से बाहर रह रहे लोग जो सेवाओ में या व्यवसाय में है वह सभी समिति को आर्थिक सम्बल देंगे। आयुध निर्माणी उपमहाप्रबंधक अनिल मीणा से समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासकीय सेवाओ के साथ साथ शिक्षा एवं अन्य विधाओं जैसे व्यापार इत्यादि में भी समाज को आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन रजनीश मीणा ने किया एवं आभार समिति के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गोपाल मीणा इंस्पेक्टर, मीना समाज इटारसी के अध्यक्ष राकेश कुमार जेफ,भागीरथ मीना,संजय खोकड़,खिल्लीराम मीना,सुमेर सिंह मीना,सतपाल मीना सहित रेलवे व ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।