हमीरपुर: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित लिंग आधारित भेदभाव के विरूद्ध दिनांक 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं अभियान के संबंध में रणनीति/ कार्ययोजना बनाए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिला अधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान में मा जनप्रतिनिधियों को शामिल कर अधिक से अधिक लोगों को इसमें जोड़कर जन सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। इसमें गैर सरकारी संस्थाओं जैसे यूनिसेफ आदि को भी जोड़ कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने वाली महिलाओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रिंट ,इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए । कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु साप्ताहिक बैठकों का आयोजन कर नियमित रूप से अभियान की मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में वन स्टॉप सेंटर को भी जोड़ा जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान की सफलता एवं व्यापक प्रचार प्रसार के दृष्टिगत लिंग समानता आधारित नुक्कड़ नाटक ,रैली ,शपथ समारोह, सम्मान समारोह, सक्सेस स्टोरी/लेख का प्रकाशन छोटे- छोटे वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने, रंगोली प्रतियोगिता तथा लिंग समानता पर आधारित फिल्म प्रदर्शन, गोष्ठी /सेमिनार का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान की अवधि में सभी जिला स्तरीय कार्यालयों में पिंक बॉक्स की स्थापना कर ली जाए। ज्ञात हो कि नेशनल जेंडर कैंपिंग के अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के लिए जिला स्तर, विकासखंड स्तर तथा ग्राम संगठन / क्लस्टर स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इसके माध्यम से लिंग समानता को बढ़ावा देने हेतु अनेक कार्य किए जाएंगे । जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों को जेण्डर अभियान के अन्तर्गत उनके विभाग द्वारा की जाने वाले गतिविधियों की कार्ययोजना बनाकर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र , जिला विकास अधिकारी विकास ,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राम अवतार ,डिप्टी कलेक्टर राजेश मिश्रा ,जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
*इंडियन टीवी न्यूज़ चीफ ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी*