जिला- गुना मध्य प्रदेश
तहसील– मठ मोहल्ला निवासी अतुल कुशवाहा उम्र 24 वर्ष ने बताया है कि मैं पुराना गल्ला मंडी में आढत की दुकान करता हूं बुधवार दिनांक 3-5-2023 समय दुपहर 2:25 पर मेरी दुकान पर अभिषेक परिहार निवासी मोहरी एवं उसके साथ 3 लोग और आए और मेरे काउंटर में रखे ₹37570 रुपए एवं एक विवो का मोबाइल 14500 का लेकर भाग गए उस टाइम में दुकान के अंदर था जैसे ही मैंने पीछे मुड़ कर देखा मैं उनके पीछे दौड़ा लेकिन वह नहीं पकड पाया उनके चेहरे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है जब मैं इस विषय को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई इस विषय में मैंने कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं एसपी कार्यालय मैं भी आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई
इंडियन टीवी न्यूज़ से
क्राईम रिपोर्टर करन ओझा कि रिपोर्ट