तिजारा पुलिस ने गोवध के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
18

अलवर। तिजारा क्षेत्र के जैरौली गांव की पप्पू की ढाणी में शनिवार को गोकशी का मामला सामने आया था, जिसको लेकर तिजारा क्षेत्र के सर्व समाज व हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। इसके साथ ही शनिवार को तिजारा में धरना प्रदर्शन कर थानाधिकारी सुरेन्द्र शर्मा को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए तिजारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही मामले में संलिप्त अन्य 3 आरोपियों की तलाश जारी है। इस पूरे मामले में कुल 5 आरोपियों की पहचान की गई थी। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 20 किलो गाय का मांस और बाट और तराजू सहित कई धारदार चाकू मौके से बरामद किए थे। मामले को तूल पकड़ता हुआ देख तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर ने थाना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। शनिवार की पूरी रात पुलिस आरोपियों की तलाश करती रही और आखिरकार पुलिस ने जैरौली में पप्पू की ढाणी के रहने वाले सैकूल और आबिद पुत्र इजराइल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की दोनों आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है। तीन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। थाना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया की अन्य आरोपियों की तलाशी के लिए जैरौली में पुलिस चौकी को चालू कर दिया गया है और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।

रिपोर्ट:-टिंकू सैन ब्यूरो चीफ अलवर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here