ग्रामीणों में हिंदूधर्म होलिकास्थल की अनदेखी पर व्यापक रोष व्याप्त है

कोतवाली क्षेत्र धौरहरा विकास क्षेत्र रमियाबेहड़ के अंतर्गत यह स्थान होलिका दहन का है जो कि ग्राम पंचायत कफारा बाजार में स्थित है इसकी हालत देखकर अंदाजा लगा लीजिए, कैसे होलिका दहन किया जाएगा गंदे पानी में कैसे होली गाड़ी जाएगी कई बार जिम्मेदारों से निवेदन किया गया किंतु नतीजा ढाक के तीन पात
अब ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया है इस बार होली नहीं जलाएंगे और न ही होली मनाएंगे
ग्रामीणों में हिंदूधर्म होलिकास्थल की अनदेखी पर व्यापक रोष व्याप्त है
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment