श्री राम मानव कल्याण सेवा भाव समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व शिव बारात का आयोजन किया गया

0
14

दिनांक 18/2/2023 को कानपुर नगर में हजारों श्रद्धालुओं और शिव भक्तों को शिव बारात में शामिल होने का अवसर मिला और काफी भक्तों ने शिव बारात में शामिल होकर श्रद्धा भाव से भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना की पुण्य प्राप्त किया इस अवसर पर माननीय अनुभव चक्र जी संध विचारक वरिष्ठ दलित समाज सेवक जी ने यात्रा का शुभारंभ भोलेनाथ मां पार्वती कि आरती किया और श्री राम मानव कल्याण सेवा भाव महासमिति के संरक्षक वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता अनिल जायसवाल, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव, अनिल रघुवंशी,शिवा अवस्थी, संजय शर्मा, विरेन्द्र शुक्ला, समिति सोनकर,सूरज गुप्ता, विनोद सिंह निर्मल सिंह, दिनेश कुमार, नवल किशोर,अमित गुप्ता, रमेश हटी पार्षद, राजेश गोसाईं, जोगेन्दर भारती, राकेश सागर,रवि हटी, आनन्द हटी, सौरभ धोसेल, राजवंश सिंह, शिवम् कुमार, अनिकेत सिंह, अशोक बाल्मीकि, कुनाल तिवारी,, ज्योति भारती, सलोनी, पित्ती ज्योति हटी, अंशिका सिंह, पल्लवी, सिमरन, आदि भक्त लोग मौजूद रहे। और बृजेश सुवाडोर ( एडवोकेट) प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here