Follow Us

डाक विभाग के डाक कर्मियों की अनूठी उपलब्धि

डाक विभाग की एक कहावत है कि जहां कोई नहीं पहुंच सकता वह हमारा डाकिया भाई पहुंच जाता है वह भी सारी सेवाओं को लेकर। गत दिनों डाक विभाग ने एक विशेष अभियान चलाकर सुकन्या समृद्धि योजना के7:30 लाख खाता खोलने का लक्ष्य रखा था। मगर डाक कर्मयोगियो ने दो दिनों में ही1087000 खाते खोलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दे की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत भारत सरकार ने 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने की योजना बना रखी है जो कि बेटियों के उज्जवल भविष्य को साकार करने में कारगर साबित हो रही है। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विरेंद्र शर्मा का कहना है कि इस महान उपलब्धि के लिए जहां डाक प्रशासन बधाई का पात्र है वही पूरे भारतवर्ष में कार्यरत ग्रामीण डाक कर्मियों के 2 दिनों की दिन-रात की मेहनत भी रंग लाई। वीरेंद्र शर्मा ने भारतवर्ष में तैनात ढाई लाख से अधिक ग्रामीण डाक कर्मियों को भी इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी है। वीरेंद्र शर्मा का मानना है कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को हिंदुस्तान के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में ग्रामीण डाक कर्मयोगी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। वीरेंद्र शर्मा ने भारत सरकार व डाक प्रशासन से ग्रामीण डाक कर्मियों की उचित मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह भी किया है|

ओम प्रकाश शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ शिमला

Leave a Comment