उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद कोतवाली लहरपुर भदफर चौकी के प्रभारी जीवन चंद्र जोशी की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण और प्रधान सड़क किनारे धरने पर बैठे lउन्होंने बेवजह ग्रामीणों को पकड़कर चौकी लाने और वसूली करने का आरोप लगाया| आरोप है कि पुलिस ने घर के बाहर ताश खेल रहै कुपैसा के 4 ग्रामीणो को पकड़ा इन ग्रामीणों से दस-दस हजार की मांग की गई नाराज ग्रामीण और प्रधानों नें चौकी का घेराव कर चौकी प्रभारी से बात की तो उन्होंने ग्रामीणों को चौकी लाने कि बात से इंन्कार कर दिया तभी ग्रामीणों और चौकी प्रभारी से बहसबाजी चालू हुई नाराज ग्रामीण चौकी के पास धरना प्रदर्शन करने लगे सूचना मिलते ही लहरपुर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि चौकी प्रभारी आए दिन ग्रामीणों को पकड़ते और वसूली करते हैं और लिखित शिकायती पत्र भी कोतवाल को दिया कोतवाल ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर उचित कार्रवाई करने के बात कहीं और धरने को समाप्त करवाया|
इंडियन टीवी न्यूज़ से अवनीश सिंह