Follow Us

माखननगर के ग्राम बछवाडा में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर कलेक्टर सुश्री मीना ने रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को किया दूर

लोकेशन माखन नगर
रिपोर्टर पं तरुण जोशी

माखननगर के ग्राम बछवाडा में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर कलेक्टर सुश्री मीना ने रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को किया दूर

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ग्राम बछवाड़ा में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बाबई माखन नगर रेड क्रास सोसाइटी के द्वारा ग्राम बछवाड़ा  में रक्तदान शिविर  आयोजित किया नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मंगलवार को जिले की तहसील माखननगर के ग्राम बछवाडा में आयोजित रक्तदान शिविर में कहीं। उन्होंने कहां की एक स्वस्थ व्यक्ति निर्धारित समय समय पर रक्तदान कर सकता है। जिससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती हैं। रक्तदान से कमजोरी आती है, इस प्रकार की भ्रांतियों को जड़ से मिटाएं। उन्होंने कहा कि गंभीर दुर्घटना से ग्रस्त व्यक्ति, सिकालसेल एनीमिया के मरीज , गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान आवश्यकता पड़ने पर तथा अन्य जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति ब्लड बैंक द्वारा की जाती है। रक्त की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सभी महिलाएं एवं पुरुष सकारात्मक सोच के साथ रक्तदान करें

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना आज माखननगर के ग्राम बछवाड़ा पहुंची। उन्होंने यहां ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी। ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को प्रमुख रूप से रोड कनेक्टिविटी, सड़क मरम्मत, मंगल भवन इत्यादि से जुड़ी समस्याएं बताई। जिस पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ग्रामीणों द्वारा बताई गए समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों का अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि ऐसी समस्याएं जिनका वैधानिक निराकरण संभव नहीं हैं। उनमें स्थानीय ग्रामीण आगे आकर आपसी समन्वय और सामंजस्य से उनका समाधान करें। इस दौरान तहसीलदार जनपद सीईओ माखननगर  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

वाइट जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

Leave a Comment