मेड़ता उपखंड के जारोड़ा ग्रामपंचायत के गुजरान मौहल्लें में बनी टंकी मे पिछले करीब 6 माह से पानी की सप्लाई नही होने के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 6 माह से पानी की सप्लाई बंद है जिसके कारण टंकी व खैली सुखी पड़ी है जिसके चलते आवारा पशुओं को भी अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।पानी की सप्लाई नही होने से ग्रामीणों को महंगे दामों पर पानी के टेंकर मंगवाने पड़ रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ है।
रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता