Follow Us

सिंचाई हेतु खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी आक्रोशित किसानों ने सौंपा ज्ञापन

समय पर पानी ना मिलने पर आंदोलन की दी चेतावनी,

जल उपभोक्ता संस्था जामुनपानी और सरेखा क्षेत्र का मामला,

केवलारी- भीमगढ़ दांयी तट नहर अनुविभाग केवलारी अंतर्गत आने वाली जल उपभोक्ता संस्था जामुनपानी और सरेखा क्षेत्र के सैकडों किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों की गेहूं की फसल सूख रही है।

आक्रोशित किसान बड़ी संख्या में केवलारी तहसील और जल संसाधन विभाग के कार्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार और एसडीओ सिंचाई विभाग को ज्ञापन सौंपा।
किसानों का कहना है कि अगर 12 फरवरी तक उनके खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो 13 फरवरी से सिंचाई विभाग कार्यालय केवलारी के सामने धरना प्रदर्शन आंदोलन करने मजबूर होंगे।

संवाददाता वाहिद खान सिबनी

Leave a Comment