
*झांसी*ब्रेकिंग
*झाँसी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी*
*पुलिस मुठभेड़ में जानलेवा हमले का आरोपी तथा 25000/- रु. का इनामिया शातिर बदमाश घायल, अवैध असलहा कारतूस बरामद*
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत झांसी की लहचूरा पुलिस
रात्रि करीब 12.00 बजे मुखबिर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष लहचूरा व थानाध्यक्ष पूँछ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घाट लहचूरा पर चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति आते दिखा, जिसको पुलिस द्वारा रोका गया। बजाय रुकने के वह भागने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा व्यक्ति का पीछा किया गया। करीब 01 किमी दूर तक मोटर साइकिल से भागने के बाद घाट लहचूरा तथा बमौरी लिंक रोड के बीच पुलिया पर बाइक फिसलने से गिर गया तथा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरु कर दिया।
आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश-छिप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र महेश राजपूत नि. ग्राम इटाइल थाना लहचूरा जनपद झांसी, उम्र करीब 26 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु भेजा गया है।
गिरफ्तार बदमाश थाना लहचूरा पर पंजीकृत जान लेवा हमले के अभियोग में वांछित तथा 25000/- रुपये का इनामिया है। गिरफ्तार घायल बदमाश पर हत्या समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है