
टीवी की मशहूर डिवा हिना खान इन दिनों अपने ब्रेकअप की रूमर्स के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया। हिना को अचानक धोखे की बात करते देख सभी को ऐसा लगा कि शायद हिना का उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से ब्रेकअप हो गया है। लोगों ने तो ये भी अंदाजा लग लिया कि रॉकी ने हिना को रिलेशनशिप में धोखा दिया है। बस फिर इनके ब्रेकअप की रूमर्स हर गली, हर शहर में उड़ने लगी। वहीं अभी तक इन दोनों ने इस मुद्दे पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया था। लेकिन अब आखिरकार रॉकी ने सच क्या है ये दुनिया को बता ही दिया। रॉकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद उन पर उठ रही हर उंगली अब थम गई है। अब लोगों को उनके सवालों के सभी जवाब मिल गए हैं। अब किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं रही। दरअसल, ब्रेकअप की अफवाहों के बीच रॉकी ने हिना के साथ सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके वेकेशन की हैं, जिसमें कपल क्रूज पर रोमांस करता दिख रहा है। बैकग्राउंड में सनसेट इस तस्वीर को और भी रोमांटिक बना रहा है। वहीं इस फोटो के कैप्शन में रॉकी ने लिखा, श्हम एक हैं। हिना खान तुम मेरा घर हो… हमेशा हम, हमेशा हीरो। इसके अलावा उन्होंने अपनी स्टोरी पर भी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को अपनी बाहो में थामे प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। वहीं, हिना खान ने भी पोस्ट पर कमेंट कर अपने प्यार और रिश्ते पर ठप्पा लगाया है। ऐसे में अब हिना के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं। वहीं, अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें, हिना खान और रॉकी की लव स्टोरी 13 साल पुराना हैं। इन दोनों ने साल 2009 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।