
What did Chandar Jtapchanjeep say on the clash of OMG 2 and Gadar 2? The fans got the actor right!
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 (ओएमजी 2) का लोगो ने लम्बे समय से इंतजार किया हैं। इस फिल्म ने बनने के लिए काफी ज्यादा समय लिया, जिसकी वजह से लोगो के बीच फिल्म का लगातार गहरा बज बना हुआ हैं। जिसके बाद अब फैंस की बेसब्री खत्म करते हुए फिल्म आखिरकार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार हैं। वही दूसरी ओर ब्लॉकबस्टर रह चुकी व्डळ का भी दूसरा पार्ट रिलीज होने की तैयारी में हैं। जिस बीच फैंस का कहना हैं कि दोनों ही फिल्म जब एक दूसरे के आस-पास रिलीज होंगी तो इनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली हैं। अब देखना ये होगा कि आखिर कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ेगी। क्योकि दोनों ही फिल्म्स के पहले पार्ट काफी ज्यादा सुपर डुपर हिट रह चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों का पहला पार्ट पर्दे पर काफी हिट हुआ था जिसकी वजह से इनके सीक्वल को लेकर दर्शको के बीच फिल्मस की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है। दोनों ही फिल्मों के एक दिन रिलीज होने से इसके कलेक्शन पर हर हाल में असर तो होगा ही होगा। जिसके बाद अब दोनों फिल्मों के क्लैश पर ओएमजी 2 के एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी रिएक्ट किया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि वह क्लैश को लेकर चिंतित क्यों नहीं हैं। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने दोनों फिल्मों कों लेकर अपना ओपिनियन शेयर किया जिसके बाद लोग कई हद्द तक उनसे सहमत भी हुए और असहमत भी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि, उन्हें बिल्कुल भी चिंता नहीं है। पंकज ने कहा- ष्मैं सिवाय एक्टिंग के और किसी चीज पर ध्यान नहीं देता. अपनी बात को पूरा करते हुए पंकज ने कहा-अगर चार फिल्में रिलीज हो रही हैं और चारों अच्छी हैं तो सब चलेंगी. मैं इस बात की चिंता नहीं करता हूं कि मेरी फिल्म कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. मुझे इतना भी पता नहीं होता है कि मेरी फिल्म कहां रिलीज हो रही है. एक्टिंग मेरा काम है और फिल्म की बिजनेस साइड के बारे में मुझे कोई आइडिया नहीं होता है. हाल ही में गदर2 के एक्टर सनी देओल ने भी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की थी। जिसमे उन्होंने भी दोनों फिल्मस के एक साथ रिलीज होने पर क्लैश को लेकर कुछ कहा था। उन्होंने कहा था, गदर का क्लैश आमिर खान की लगान से हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म बाजी मार गई थी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें फिल्मों के बीच में कंपेरिजन समझ नहीं आता है. अब बात की जाये एक्टर के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म ओएमजी2 के बाद फुकरे2 में भी नजर आएंगे। ये फिल्म साल के अंत यानि 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी। इसके अलावा वह अनुराग बासु की फिल्म मैट्रो इन दिनों में भी नजर आएंगे।