Follow Us

श्री शिवशक्ति साई मंदिर आश्रम टहटड़ा की असीम कृपा से बोरिंग मे हुआ अच्छा जोरदार मीठा पानी– कल्लू जोगी चीमापुरा

रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना

श्री शिवशक्ति साई बाबा के आशिर्वाद से यह बोरिंग 26 वा बोरिंग कराया है और सभी मे खूब जोरदार पानी हुआ है — सेवक शिवलाल बैरवा(फौजी)

अलवर के रैणी उपखण्ड की भजेड़ा पंचायत के चीमापुरा गांव मे शुक्रवार की शाम को कल्लु जोगी के खेत पर कराई गई बोरिंग मे बहुत जोरदार अच्छा व मीठा पानी हो गया है जिससे कल्लु जोगी के परिवार सहित सारे गांव मे प्रसन्नता की लहर छा गई है क्योंकि इस गांव मे पीने का मीठा पानी तो है ही नही इसलिए सभी आमजन को भी आशा हुई है कि हमारे यहा पर मीठा पानी मिलने से कम से कम पीने का तो काम चलेगा ही इसको लेकर सर्वसमाज के सभी आमजन खुश है।
इधर मिडिया ने जब इस सम्बन्ध मे कल्लु जोगी के परिवार से जानकारी चाही तो मिडिया को बताया है कि हमने 08 मार्च को श्री शिव शक्ति साई धाम मंदिर टहटड़ा मे बाबा के मंदिर पर बोरिंग मे पानी के लिए अर्जी लगाई थी जो हमारी इच्छा पूर्ति कर दी है और हमारी बोरिंग मे पानी होने का श्रेय हम तो सिर्फ और सिर्फ साई मंदिर आश्रम टहटड़ा की ही देन मानते है क्योंकि हमे जैसे जैसे बाबा ने बताया था वैसे वैसे ही सारी बाते मिली है यह कहना है कल्लु जोगी व कल्लु जोगी के परिवार का।
उधर श्री शिव शक्ति साई मंदिर आश्रम टहटड़ा के सेवक शिवलाल बैरवा(फौजी) ने भी मिडिया को यही जानकारी दी है कि यह बाबा का ही आशिर्वाद है और गरीब किसान भक्त ने 08 मार्च को बाबा के मंदिर पर पानी के लिए अर्जी लगाई थी जो बाबा ने पूरी कर दी है और शिवलाल बैरवा(फौजी) ने मिडिया को यह भी बताया कि यह 26 वा बोरिंग हुआ है बाबा के आशिर्वाद से और पूरे के पूरे 26 बोरिंगो मे खूब जोरदार अच्छा पानी हुआ है।
इसको लेकर आसपास मे सभी जगह बाबा के आशिर्वाद की चर्चा हो रही है और बाबा के इस चमत्कार की हर जगह पर सभी लोग सराहना कर रहे है।मिडिया को यह सारी जानकारी कल्लु जोगी के परिवार चीमापुरा से व टहटड़ा से श्री शिव शक्ति साई मंदिर के सेवक शिवलाल बैरवा (फौजी) के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment