आगरा फतेहाबाद ब्रेकिंग
दबंगों की दबंगई आई सामने महिला को रात में अकेले देख कर दबंग घर में घुसा और महिला से की छेड़छाड़
अकेली महिला देखकर रात में पड़ोसी युवक घर में कूदा,
युवक को देख महिला चीख-पुकार करने लगी , महिला के थाने में शिकायत करने से बौखलाया दबंगऔर महिला को थप्पड़ लात घूसों से की पिटाई जान से मारने की दी धमकी।
शोरगुल की आवाज सुनकर पडोसी के लोग आने पर दबंग युवक भाग निकला।
पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरी और लगाया छेड़छाड़ का आरोप,
पड़ोसी युवक महिला को कई दिन से कर रहा था परेशान,
पीड़ित महिला की सूचना के बाद भी दबंग युवक पर पुलिस प्रशासन ने अभी तक नही की कोई कार्यवाही कर रही लीपापोती,
पीड़ित महिला ने एसएसपी मुनिराज जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने की बात कही,
थाना फतेहाबाद क्षेत्र के बाईपास का है मामला,
