
आम आदमी पार्टी ने एन टी पी सी विन्ध्यनगर का चूल्हा गेट खुलवाने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन
इंडियन टीवी न्यूज़ आशीष कुमार दुबे सिंगरौली ब्यूरो
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल सिंगरौली जिला अध्यक्ष राजेश सोनी के में आम आदमी पार्टी जिला इकाई सिंगरौली ने एन टी पी सी विन्ध्यनगर का चूल्हा गेट एवं पिपरलाल बस्ती का गेट खुलवाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा साथ ही ज्ञापन में गेट बंद होने के कारण हो रही समस्या जैसे नवजीवन विहार के विस्थापितो को दूध सब्जी प्लांट के अंदर सप्लाई करने में परेशानी होती है साथ ही शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के सभी छात्रों को आने जाने में काफी दूर पड़ता है जिससे काफी परेशानिया हो रही हैं,चूल्हा गेट के सामने जो भी दुकाने खुली हुई थी उन दुकानों में गेट बंद होने के कारण काफी मंदी आयी है जिससे वो दुकाने बंद होने के स्थिति आगयी है जिससे कोरोना जैसे महामारी में लोग बेरोजगारी तरफ और बढ़ेंगी, साथ ही नवजीवन विहार के गरीब वर्ग जो बाई के रूप में प्लांट के अंदर झाड़ू पोछा का करने वाली हैं उनको काफी परेशानी हो रही है,दूसरा पिपरलाल एवं नेहरू अस्पताल के तरफ जाने वाले रास्ते का गेट भी बंद है जिसके कारण विन्ध्यनगर अस्पताल से नेहरू अस्पताल के लिए रेफर मरीजो को 6 किलोमीटर दूर रास्ते को तय करके मरीजों को जाना पड़ता जबकि इमरजेंसी केस में ही किसी मरीज को रेफेर किया जाता है,और गेट खुलने से मरीजों को काफी सुविधा मिलती है साथ मे, जो वर्कर जयंत से विन्ध्यनगर प्लान्ट में काम करने वाले मजदूरों को 6 किलोमीटर तक कि दूरी अलग से तय करना पड़ता है।इसलिए एन टी पी सी विन्ध्यनगर के दोनों गेट तत्काल खोले जाएं ताकि विस्थापित एवं मजदूरों को सुविधा मिल सके यदि एन टी पी सी विन्ध्यनगर का गेट समयसीमा पर नही खोला जाता है तो आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली के द्वारा एन टी पी सी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन एवं घेराव करने के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने में जिला सचिव दिलीप मिश्रा महिला जिलाध्यक्ष अनिता सिंह बैस,ज्योति वर्मा उपस्थित रहे।