थानाक्षेत्र शाहपुर के ग्राम मन्धेडा में दो पक्षों में नाली की सफाई को लेकर झगडा व मारपीट हुई। इसके उपरान्त प्रथम पक्ष के दीपक पुत्र सुरेंद्र अपनी कार संख्या UP 12 BS 5611 से थाना शाहपुर आ रहा था, कार में उनकी माता रामेश पत्नी सुरेन्द्र सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। तभी रास्ते में मोटरसाइकिल नंबर UP 17 A 6242 पर सवार कपिल पुत्र ब्रह्मम पाल एवं उनकी पत्नी ममतेश निवासी ग्राम खानपुर थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर जो बुढ़ाना की तरफ से मुजफ्फरनगर जा रहे थे, किनोनी गेट के पास चौकी क्षेत्र मीरापुर थानाक्षेत्र शाहपुर पर उक्त कार व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक कपिल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा ममतेश व रामेश गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बिना देर किये उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर भिजवाया गया। उपचार के दौरान ममतेश व रामेश दोनों की मृत्यु हो गयी। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़