
प्राधिकरण कार्यालय पर विधिवत तरीके से हुई प्रथम अपील की सुनवाई
यूपी के सहारनपुर महानगर मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ऐसे मे आर टी आई कार्यकर्ताओ द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर करना भी एक जनहित कार्य माना जाता है सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अन्य क्षेत्रों मे चल रहे अवैध निर्माण की अनेको शिकायते करने के बाद भी प्राधिकरण अधिकारी चुपी साधे हुए है ऐसे मे विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गए अवैध निर्माण की जानकारी आर टी आई द्वारा मांगना प्राधिकरण के काले व्यापार पर सेंध मारने जैसा है आर टी आई के अनेक मुकदमो पर पैरवी कर रहे पत्रकार मोनू कुमार को प्रथम अपील मामले मे अपनी लीगल एडवाईजर टीम संग सदर थाना पुलिस बल के साथ प्राधिकरण कार्यालय पहुँचे जहाँ पर उन्होंने विचारधीन अन्य आर टी आई प्रकरण पर अपने विचार व्यक्त किये प्राधिकरण कार्यालय मे फैली भ्रष्टाचार की गतिविधियों के बारे मे प्राधिकरण के प्रथम अपीलीय अधिकारी को बताया आर टी आई के माध्यम से मांगी गई जानकारियों के सही जवाब प्राधिकरण के अधिकारियो द्वारा ना दिए जाने पर प्रकरण मे अगली तारीख प्रथम अपीलीय अधिकारी के आदेश पर लगा देने के साथ साथ सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश देकर प्राधिकरण मे कार्यरत भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया मोनू कुमार पत्रकार को प्राधिकरण कार्यालय पर पैरवी करने हेतु जाने के लिए पुलिस प्रोटेक्शन सहित आर टी आई कार्यकर्ता संघ के पदाधिकारी आये आगे जिसमे सतीश कुमार आर्य (वरिष्ठ पत्रकार ) गौरव सक्सेना (युवा पत्रकार), पूजा मौर्य (प्रेमवाणी रिपोर्ट), बबिता, क्षेत्रीय पुलिस-बल आदि प्राधिकरण कार्यालय पर रहे मौजूद.
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़